'Golden Boy' Neeraj Chopra received a rousing welcome at the Delhi airport. Neeraj Chopra won India's first gold medal in field and track at the Tokyo Olympics with a throw of 87.58 meters in the javelin throw. Seeing this achievement of his, now everyone at Delhi airport has given a rousing welcome to him. Neeraj will then go from here to Panipat, Haryana where his entire family lives. Neeraj is likewise welcome.
'गोल्डन बॉय' नीरज चोपड़ा का दिल्ली एयरपोर्ट पर धमाकेदार स्वागत हुआ। नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक्स में भारत को जेवलिन थ्रो में 87.58 मीटर थ्रो फेंक कर भारत को फील्ड एंड ट्रैक में पहली बार स्वर्ण पदक दिलाया था। उनकी इसी उपलब्धि को देख अब उनके स्वागत के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर सभी लोगों ने ज़बरदस्त तरीके से उनका स्वागत किया है। नीरज इसके बाद यहाँ से पानीपत, हरियाणा जायेंगे जहा उनका पूरा परिवार रहता है। नीरज इसी तरह का स्वागत योग्य है।
#TokyoOlympics2021 #NeerajChopra #DelhiAirport